इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे रोजगार का अवसर
![]() |
धर्मेंद्र शास्त्री ( सहायक प्रोफेसर RKU) |
नमस्कार मै धर्मेंद्र शास्त्री रामोजी क्रियान विश्वविद्यालय हैदराबाद (RKU) में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यत हूँ। मै Television News & Programs Production, Radio Production & Managements और Development Communication & Media Technology पाठक्रम पढ़ाता हूँ। मैंने टेलीविज़न प्रसारण की तकनीकी प्रक्रिया पर एक पुस्तक भी लिखी है जोकि Television News & Programs Production पाठक्रम के लिए काफी उपयोगी है। मै पूर्व में St. Xavier’s college Patna, मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना, New Govt. Polytechnic Patna, Animation Academy Patna, और आर्केड बिजनेस कॉलेज पटना में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यत था । मै लगभग 7 वर्षो तक विभिन्न न्यूज़ चैनलो और प्रॉडक्शन हाउस मे कार्य किया हूँ ।
Television News & Programs Production, Radio Production & Managements और Development Communication & Media Technology पाठक्रम आज युवाओ के लिए काफी उपयोगी है। जो युवा कुछ अलग करना चाहते है अपनी योगता को एक मुकाम देना चाहते है उनके लिए यह पाठक्रम काफी उपयोगी होगा इस पाठक्रम मे Television प्रसारण की सारी जानकारिया दी जाएगी। Television प्रसारण मे प्री- प्रॉडक्शन, प्रॉडक्शन और पोस्ट - प्रॉडक्शन की तमाम जानकारिया दी जाएगी इस पाठक्रम मे Cinematography, lighting, Audio-engineering, Nonlinear Editing, Production Control Room, Live Telecast, Earth Station, जैसे सारे तकनीको से रु व रु कराया जाएगा। वही Development Communication & Media Technology मे Broadcast Technology, Television Technology, Radio Technology, Cable Technology Print technology जैसे तमाम तकनीको की जानकारिया दी जाती है। अगर बात करे Radio Production की तो Radio Production पाठक्रम मे Broadcast Technology, Radio Technology, Radio programs Production, Voice Recording, Radio Jokey जैसे तमाम तकनीको की जानकारिया दिये जाते हैं।
Ramoji Film City Hyderabad, फिल्म निर्माण के लिए काफी लोकप्रिए है यह फिल्म सिटी 2200 एकड़ में फैला हुआ है इस फिल्म सिटी मे 156 गार्डेन फिल्म शूट के लिए बनाए गए है और 180 फिल्मों की निर्माण प्रतेक वर्ष होती है। हाल मे बाहुबली 2 की शूटिंग रमोजी फिल्म सिटी मे किया गया था। रमोजी फिल्म सिटी मे पूरे एशिया का सर्वश्रेष्ठ Audio Studio सिम्फ़नि भी स्थित है। रामोजी फिल्म सिटी ने रामोजी क्रियान विश्वविद्यालय का गठन इसी वर्ष किया है ताकि पूरे देश के विद्ययार्थी व्यावहारिक अनुभव के साथ इस पाठक्रम को कर सके। इस पाठक्रम को करने के लिए काफी सारे संसाधन की अवस्कता होती है जो कि हर किसी के पास उपलव्ध नहीं है। यहाँ पर फिल्म निर्माण, और टेलिविजन प्रसारण का अपना उपकरण है जो कि पाठक्रम को पढ़ाने और सीखने के लिए काफी उपयोगी है।
- तो आइये मै आपको ले चलता हूँ फिल्म, और टेलिविजन की रंगीन दुनिया मे जहां आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
- फिल्म और टेलिविजन की रंगीन दुनिया को मै काफी पसंद करता हूँ और मै चाहता हूँ कि आज की युवा भी इस रंगीन दुनिया मे अपना भविष बनाए।
रामोजी क्रियान विश्वविद्यालय ने Television News & Programs Production, Radio Production & Management और Development Communication & Media Technology पाठक्रम की पढ़ाई पूर्ण तक्निकों के साथ हिन्दी माध्यम मे भी सुरू किया है ताकि हिन्दी भाषी क्षेत्र के विद्ययार्थीयों को भी अपना भविष बनाने का सुनहरा मौका प्राप्त हो सके।
________________________________________
Assistant Professor – Dharmendra Shashtry is an experienced academic in the field of media communication and technology. With an M.Phil. and M.A. in Mass Communication, Dharmendra has worked across multiple prestigious organizations like St. Xavier’s College of Management & Technology in Patna and Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University in Patna.
What is the process for join in ur ramoji krian univers
ReplyDeleteGreetings form Ramoji Krian Universe.
DeleteThank you for your enquiry. For further details please contact our admissions incharge Miss Payel Bose - 8240628852/ 7799342530.
Good one
ReplyDelete